उन्नत पैदावार के लिए खेतों में जल सर्वेक्षण
________________________
जोतैली पंचायत के लगभग आठ टोलों में कृषि के उन्नत पैदावार के लिए सिचाईं विभाग के जे० ई० पीताम्बर प्रसाद, बी०सी०ओ० उमेश बैठा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विलाश कुमार, जोतैली के किसान सलाहकार संदीप कु० के द्वारा हर खेत सिचाईं की आवश्यकता और विभिन्न आंकड़ों के लिए सर्वेक्षण किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान उक्त पदाधिकारियों ने कृषि के उन्नत पैदावार के लिए सिचाईं की मात्रा को अहम बताया। वहीं अलग - अलग फसलों के लिए आवश्यक सिचाईं की मात्रा से किसानों को अवगत कराया।
सर्वेक्षण में प्रखंड उप प्रमुख मुनेश्वर राय, लाल मोहम्मद, मंजूर आलम, रियाज अंसारी, इनसुल, मुरसीद, अंजार, गजेंद्र कु० आदि किसान मौजूद थे।