खगडियाः खगड़िया में आज दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जंहा जिले के चौथम थाना इलाके के करुआमोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर घटना के विरोध में परिजनों ने करुआमोड़ के पास लाश को रखकर राष्ट्रीय पथ.31 को जाम कर दिया है। जाम होने से सहरसा-महेशखूंट राष्ट्रीय मार्ग बाधित हो गया है। रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी है। हालांकि चौथम थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है। लेकिन परिजन मुआवजे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुये है। मृतक की पहचान सकरोहर ग्राम निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। खबरों के बारे में बताया जाता है कि सूरज बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल छौटी तेलोंछ आ रहा था।
इसी दौरान रास्ते मे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। बाद में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवक ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। जबकि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इनसब के बीच घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।