---बी०एनo एमo यू०,लालू नगर मधेपुरा के जूलॉजी शोधार्थी छात्र तथा पूर्व यूनिवर्सिटी छात्र राजद के सचिव लक्ष्मण कुमार सहरसा जिला के नए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को गुलदस्ता से सम्मानित किया।
साथ में हमारे दोस्त जूलॉजी के शोधार्थी अरबिंद कुमार भारती भी मौजूद थे।बी ए न एमo यूo के छात्र हित मे काम भी करते आ रहे हैं, जहा छात्र को कोई कठिनाई होती है, तुरंत रास्ता बताते हैं।