एक मनचले ने बुधवार की रात 70 वर्षीय विधवा के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। उस युवक ने उसकी हत्या का भी प्रयास किया। पीड़िता ने बलुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, पीड़िता ने बताया कि बलुआ बाजार के वार्ड-5 निवासी पन्ना लाल मंडल का बेटा संतोष मंडल बुधवार रात साढ़े 11 बजे घर के गेट के पास टाट को तोड़कर उसके घर में घुस गया और घर का बल्ब बंद कर दिया। टाट टूटने की आवाज से उनकी नींद खुली तो देखा कि उनके घर का बल्ब बंद है। उन्होंने बल्ब जलाने के लिए मोबाइल का टॉर्च जलाना चाहा तो युवक ने उनसे मोबाइल छीनकर फाँक दिया और कंबल से उनके मुंह को ढककर उनके साथ जबरदस्ती करने लगा। उन्होंने चिल्लाया तो उक्त युवक ने जान से मारने की धमकी दे दी। वृद्धा की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उक्त युवक घर के दूसरे कमरे का दरवाजा तोड़ भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना बलुआ पुलिस को दी। पुलिस को ग्रामीणों ने उस युवक को सौंप दिया। लोगों ने बताया कि उक्त युवक नशे का आदि है।
Translate
Friday, February 12, 2021
सुपौल/कार्रवाई:घर में घुसकर वृद्धा से रेप का प्रयास, आरोपी युवक को जेल
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com