Bhagalpur: भागलपुर के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी किनारे मेरंग के पास अन्तरजिला हथियारबंद सात अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये अपरधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। तभी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि अन्तरजिला गिरोह के सात अपराधकर्मी हथियार के साथ गंगा-नदी के किनारे मेरंग के पास एकत्र हुए थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गयी। जिसके बाद पुलिस ने इसे दबोचने के लिए त्वरित कारवाई करते हुए शिवनारायणपुर थाना पुलिस दल बल के साथ गंगा नदी किनारे मेरंग के पास घेराबंदी कर हथियार के साथ सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें तीन माॅस्केट ,एक देशी कट्टा,पंन्द्रह जिंदा कारतूस,सात मोबाइल फोन,दो मोटरसाइकिल,मछली मारने वाला जाल भी घटनास्थल से बरामद किया गया है,गिरफ्तार अपराधी बबलू ठाकुर,बेलदौर खगड़िया जिला ,अखिलेश मंडल उदाकिशनगंज,नवल कुमार सिंह रतवारा,भरत सिंह पुरैनी मधेपुरा जिला द्वरिका सिंह बुद्धूचक ,पप्पु मंडल बाखरपुर भागलपुर जिले का रहनेवाला बताया जा रहा है।