गोपालगंज। कुचायकोट थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास जांच के क्रम में दिल्ली से मधेपुरा जा रही एक लग्जरी बस से 240 बोतल विदेशी शराब जब्त की। इस कार्रवाई में पुलिस ने बस के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई शराब दिल्ली से लाई जा रही थी। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपित को रविवार की शाम जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक गोरख प्रसाद के साथ बलथरी चेकपोस्ट पर रविवार को वाहनों की जांच कर रहे थे। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक लग्जरी बस को रोककर जब पुलिस ने उसकी सघन तलाशी ली तो बस में छिपा कर रखी 8 कार्टन (240 बोतल) विदेशी शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने बस चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ में बताया कि शराब दिल्ली से लायी जा रही थी और इसे मधेपुरा पहुंचाना था। गिरफ्तार आरोपियों में चिकनी टोला मधेपुरा निवासी पिटू साह, जनता विहार दिल्ली निवासी हेमंत विजय, शौर्य बाजार सहरसा निवासी साजन कुमार एवं मधेपुरा के सिघेश्वर गांव के रोशन कुमार शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार चारों आरोपित को न्यायिक हिरासत में रविवार की शाम भेज दिया। विदित हो कि एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी यात्री वाहनों की भी सघन तलाशी की जा रही है। इस अभियान में अबतक आधा दर्जन से अधिक लग्जरी बसों में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।