Patna: बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हुई जिसमें कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. कैबिनेट ने चौधरी कमिटी पार्ट-2 पर मुहर लगाई है. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि ठेके पर बहाल कर्मियों को अब वेटेज मिलेगा. सरकारी नौकरी की नियुक्ति में उन्हें वेटेज दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि 60 साल तक की उम्र तक नौकरी रहेगी. बेल्ट्रान के कर्मियों को आउटसोर्सिंग माना जाएगा.
इसके अलावा बिहार पुलिस दूरसंचार वितन्तु एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 को मंजूरी दे दी गई है. इससे विभाग में सीधी बहाली का रास्ता साफ हो गया है. ईख मूल्य के दर का 1.80 फीसदी से घटाकर 0.20 फीसदी कर लिया गया है.
- Bihar Cabinet विस्तार में देरी का केंद्रीय मंत्रिमंडल कनेक्शन, RJD के दावे पर JDU ने लगाई मुहर
साथ ही क्षेत्रीय परिषद कमीशन दर में भी कटौती की गई है.
बिहार में पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में 208 नए पदों का सृजन किया जाएगा. इसमें अकादमिक और प्रशासनिक पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है. लघु, जल संसाधन विभाग के निगम में समायोजित कर्मियों को निगम अवधि का एसीपी का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा निगम अवधि में कार्यरत रहने की सेवा अवधि की गणना भी होगी. छह डॉक्टरों की बर्खास्तगी को भी मंजूरी मिल गई है. बलिया PHC मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्योति सुलतानियां को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
साथ ही शेखपुरा सदर हॉस्पिटल चिकित्सा पदाधिकारी मोशिब्बर हयात असकरी को भी बर्खास्त कर दिया गया है. लखीसराय एडिशनल PHC चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र प्रसाद के अलावा रोहतास PHC डॉक्टर इंदु ज्योति, फुलवारिया रेफरल हॉस्पिटल डॉक्टर संगीता पंकज और साहेबपुर कमाल PHC डॉक्टर सुनील कुमार को भी बर्खास्त कर दिया गया है.