श्याम पटेल को दक्षिण बिहार तो अंकित तिवारी को उत्तर बिहार का जिम्मा
श्याम पटेल व अंकित कुमार तिवारी को युवा जदयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए संजय कांत सिन्हा, बाढ़ में बृजराज चौहान, बख्तियारपुर में शंभु नारायण सिंह, दीघा में दीपक पटेल, कुम्हरार में प्रमोद कुशवाहा, बांकीपुर में संजय कुमार, पटना साहिब में वकील प्रसाद, फतुहा में हरेंद्र तांती, दानापुर में अभिषेक सिंह, मनेर में अरविंद निषाद, फुलवारी में नीरज कुमार सिंह, मसौढ़ी में देवेंद्र कुमार लाला, पालीगंज में नीरज कुमार कुशवाहा तथा बिक्रम में मोहित प्रकाश को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
श्वेता विश्वास दोबारा महिला जदयू की कमान संभालेंगी
श्याम पटेल को युवा जदयू दक्षिण बिहार का प्रदेश अध्यक्ष तथा अंकित कुमार तिवारी को युवा जदयू उत्तर बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बिशन कुमार बिट्टïू युवा जदयू के प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं। श्वेता विश्वास को पुन: महिला जदयू का प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रो. सुहेली मेहता को महिला जदयू का प्रभारी बनाया गया है। संजय मालाकार को उत्तर बिहार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रवीण चंद्रवंशी को दक्षिण बिहार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को इस प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।