इन 7 लोगों से भूलकर भी ना खरीदें जमीन, डूब जायेगा आपका पैसा
1 .आपके शहर में अचानक से आई कोई कंपनी से जमीन भूलकर भी ना खरीदें। जमीन खरीदने से पहले उस कंपनी की जांच आवश्य करें।
2 .अगर कोई कंपनी आपको सस्ते दामों पर जमीन उपलब्ध कराने का प्रलोभन देती हैं तो आप उस प्रलोभन में भूलकर भी ना फसें।
3 .किसी बिल्डर या प्रॉपटी डीलर कंपनी से जमीन लेने से पहले उनसे उनका रजिस्टर्ड दस्तावेज जरूर मानें और उनकी आईडी लें।
4 .आप रेरा के वेबसाइट पर जा कर बिल्डर और कंपनी की जांच करें। अगर वो कंपनी रेरा पर नहीं हैं तो उससे किसी भी प्रकार की प्रॉपटी ना लें।
5 .अगर किसी जमीन का मालिक एक से अधिक हैं तो आप दोनों से रजिस्ट्री कराएं। अगर कोई एक माना करता हैं तो जमीन ना खरीदें।
6 .अगर कोई जमीन ब्रोकर आपको सरकारी जमीन सस्ते दामों पर बेच रहा हैं तो आप भूलकर भी ऐसे जमीन को ना खरीदें।
7 .आप कोशिश करें की कोई भी जमीन सीधे जमीन मालिक से खरीदें और उनसे सीधे बात करके जमीन रजिस्ट्री कराये।