गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अलली व बहादुरपुर पुलिस ने छापेमारी कर बहादुरपुर थाना अंतर्गत पोखरा जाने वाली सड़क के बगल में बांसबीट्टी के पास से अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में जा रहे तीन बदमाशों को हथियार समेत पकड़ लिया। तीनों आरोपी समस्तीपुर जिले के बिथान थाना अंतर्गत कुआं गांव निवासी उपेंद्र पंजियार के पुत्र कुलकुल कुमार उर्फ विशाल, विथान निवासी कारी मुखिया के पुत्र गोविंद मुखिया और कुआं गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र पवन कुमार हैं। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, दो मोटरसाइकिल (एक ग्लैमर एवं एक पल्सर ) और 5 गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को अलौली थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ आलोक रंजन ने बताया कि छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर तीनों बाइक लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे दबोच लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान कुलकुल कुमार उर्फ विशाल की कमर से एक देसी लोडेड लोहे का कट्टा एवं पॉकेट से एक जिंदा कारतूस, दूसरे युवक गोविंद मुखिया की कमर से एक लोहे का लोडेड देसी कट्टा और पॉकेट से एक जिंदा कारतूस और तीसरे युवक ओम कुमार के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस सभी 3.15 बोर का बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने दो बाइक व तीन मोबाइल भी जब्त किया। पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकारा कि बाइक लूट की है और सुमित पंजीयार के यहां 15 हजार में बेचा था। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी कुलकुल कुमार पर हसनपुर थाना में कांड सं-87/18 और 63/19, बिथान थाना में कांड सं-10/21 जबकि गोविंद कुमार पर बिथान थाना कांड सं-10/21 मारपीट जान मारने की कोशिश करने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में एआईजी के विशेष कार्य बल के साथ अलौली थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, बहदुरपुर पिकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
कोशी लाइव डेस्क