जमीन रजिस्ट्री के समय 5 बातों का रखें ध्यान, वरना हो जायेगा धोखा।
1 .आप जिस राज्य के जिस शहर में जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं। उस राज्य और शहर के नियम कानून को अच्छी तरह से जान लें।
2 .आप जमीन रजिस्ट्री से पहले ये सुनिश्चित करें की आप जिस छेत्र की जमीन को रजिस्ट्री करा रहे हैं।
3 .जमीन की रजिस्ट्री आप उस व्यक्ति से ही कराएं जो उस जमीन का असली मालिक हैं और जमीन कागजात में उनके नाम लिखे हुए हैं।
4 .जमीन रजिस्ट्री के समय आप जमीन मालिक के सही आधार कार्ड और सही पेन कार्ड की पुष्टि जरूर करें। वरना आप किसी धोखे में पड़ सकते हैं।
5 .जमीन की रजिस्ट्री आप सरकारी कर्मचारी के द्वारा अपने छेत्र के सिविल न्यायालय में जा कर करें। अगर कोई व्यक्ति या कर्मचारी आपको घर पर बुलाकर रजिस्ट्री कराने को कहता है तो आप सावधान रखें।