जमुई। मैट्रिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इसके तार भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के कर्मियों से जुड़े पाए गए हैं। मामले में पुलिस ने चार बैंक कर्मियों पर मामला दर्ज किया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार होने वालों में बैंक के कैश ऑफिसर शशिकांत चौधरी, डिप्टी ब्रांच मैनेजर अमित कुमार एवं संविदाकर्मी विकास कुमार शामिल हैं। चौथा आरोपित एकाउंटेंट अजीत कुमार अभी पुलिस पकड़ से दूर है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।
देर रात तक चली जांच
गुरुवार देर रात तक पदाधिकारियों ने बैंक में जांच की। बैंक की सीसीटीवी, प्रश्नपत्र के बोरों आदि की बारीकी से जांच की गई। बैंक के बाहर पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया था। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, डीडीसी आरिफ अहसन, डीईओ रवि कुमार सिंह व सदर बीडीओ पुरुषोतम त्रिवेदी जांच के दौरान बैंक शाखा में मौजूद रहे।