न्यूज डेस्क: बिहार के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 1 मार्च से पहली से लेकर पांचवी तक के क्लास भी खुल जाएंगे। इससे पहले राज्य में छठी से लेकर 12वीं तक के क्लास खोले जा चुके हैं।
खबर के मुताबिक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है की सरकार ने पहली से पांचवीं तक के सभी कक्षाओं को खोलने की सशर्त अनुमति दी हैं। लेकिन इस दौरान सभी को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।
बता दें की स्कूल आने वाले सभी छात्र और टीचर को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ सभी छात्र और स्कूल स्टाफ को सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन करना होगा।
बच्चों को अभिभावकों से लिखित स्वीकृति भी लानी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आएंगे। इसके अगले दिन अन्य 50 फीसदी बच्चों को स्कूल आने की इजाजत मिलेगी। इस तरह से बच्चों का क्लास चलेगा। स्कूल प्रबंधक को साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा।