सौरबाजार पंचायत के वार्ड 8 से बीते 6 दिसंबर को एक युवक ने शादीशुदा महिला को प्रेम-प्रसंग के जाल में फंसाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद महिला के ससुराल पक्ष की ओर से सौर बाजार थाना में मामला दर्ज करवाया गया। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने मामला दर्ज करते हुए पुअनि गोविन्द नारायण झा को अनुसंधान का जिम्मा सौंपा। काफी मशक्कत के बाद अनुसंधानकर्ता झा ने 4 जनवरी को बैजनाथपुर से उक्त अपहृता को बरामद कर थाना लाकर विधि सम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज मामला में अपहरणकर्ता तनवीर, उसके भाई मो. सोहराब व पिता मो. रुस्तम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया जाता है कि अपहृता सफीना को पहले दो पुत्र सलमान व साजिद है। घटना के संबंध में अपहृता की बरामदगी के बाद से स्थानीय ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि बरामद अपहृता अपने किसी भी परिजनों को पहचानने से इंकार कर रही है। खबर लिखे जाने तक दर्ज मामले में किसी भी नामजद अभियुक्त गिरफ्तार करने में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
Translate
Wednesday, January 6, 2021
SAHARSA:सफलता:प्रेम-प्रसंग में फरार महिला बैजनाथपुर में पाई गई
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com