सहरसा। सौरबाजार-पतरघट मुख्य मार्ग स्थित सोनवर्षा मोड़ पोल फैक्टरी के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से जख्मी बाइक सवार की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई। विरोध में लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
बाइक सवार सौरबाजार प्रखंड के सिलेट गांव के निवासी पिटू मुखिया घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी सौरबाजार में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। हालांकि सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा की मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहन की लंबी कतार लग गई। मौके पर सीओ श्रीनिवास, सौरबाजार थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने सदलबल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। गांव के लोगों एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने के करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त किया गया। वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिन्टू को छोटे छोटे चार बच्चे हैं। वह पंजाब व गांव में मजदूरी का काम कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।
Translate
Wednesday, January 6, 2021
SAHARSA:ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com