सलखुआ, एक संवाददाता
चिरैया ओपी अंतर्गत करहारा गांव से बुधवार को अगवा हुई युवती एवं अपहरणकर्ता को गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड से बरामद कर लिया गया है।
ओपी अध्यक्ष फहिममुल्ला खां ने बताया कि बुधवार को ही परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड हटिया गाछी मुरली चौक से अपहृता को बरामद किया गया वहीं अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि करहारा निवासी श्याम यादव द्वारा अपहरण किया गया था। युवती को 164 के बयान के लिए सहरसा भेजा गया है वहीं गिरफ्तार आरोपी को सहरसा न्यायालय में सुपूर्द किया गया है। इसकी आगे भी जांच पड़ताल की जायेगी।