![]() |
PC:SP लिपि सिंह |
शनिवार को शाम करीब 3 बजे सहरसा जिले के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के बनमा गाँव निवासी एवं सीएसपी संचालक नीतेश कुमार से हुई 6 लाख 19 हजार रुपए लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों में से, दो अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है । इस घटना के पटाक्षेप में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मृदुला कुमारी, पुलिस निरीक्षक सिमरी बख्तियारपुर अंचल राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बनमा ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, सोनवर्षा राज थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन और बनमा ओपी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी सहयोग का रहा है । लूट की राशि के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधी सौर बाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गाँव के सागर यादव और नादो गांव निवासी मनीष यादव हैं । जिनकी निशानदेही पर 2 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त लूटा गया बैग और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। एक अपराधी फरार है, जिसको चिन्हित कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है।