सहरसा। गुरूवार को शहर के सब्जी मार्केट में सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क पर लगाए गए तीन वाहनों से तीन हजार एवं सड़क पर सब्जी बेच रहे सात सब्जी विक्रेताओं से सात हजार कुल मिलाकर दस हजार जुर्माना की राशि वसूली गयी। सब्जी बाजार में सड़क अतिक्रमण कर सब्जी बेचनेवालों को हिदायत दिया गया कि वे अपने निर्धारित दुकान की सीमा के अंदर ही सब्जी बेचें। सड़क अतिक्रमण कर लिए जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है और अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद के कर्मियों ने कई दुकानदारों की सब्जी भी जब्त किया। जिसे नगर परिषद में रखा गया है। बताते है कि जुर्माना वसूली के बाद ही सब्जी मुक्त किया जाएगा। इधर जिला प्रशासन द्वारा लगातार सब्जी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाबजूद सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क अतिक्रमित कर सब्जी बेचने का कारोबार किया जा रहा है। इस अभियान में नगर परिषद के कर्मियों के अलावा ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र राम सहित अन्य मौजूद थे।
Translate
Thursday, January 7, 2021
SAHARSA NEWS:सड़क पर सब्जी बेचनेवालों के खिलाफ चला अभियान
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com