सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक पर गंगा बेकरी की दुकान के पिछले हिस्से में सोमवार को आग लग गई जिसमें तीन कर्मी झुलस गये। झुलसे कर्मियों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गंगजला चौक के समीप स्थित गंगा बेकरी के पिछले हिस्से में गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग लगी। अग्निशमन की गाड़ियां एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। अग्निशमन विभाग के कर्मी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। वैसे पूर्व से ही आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अगर लोगो का सहयोग नही होता ओर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो कई दुकान में आग लग सकती थी।