सौरबाजार |
सौरबाजार थाना के मुर्चा गांव के एक व्यक्ति ने थानाध्यक्ष पर राशि मांगने केआरोप लगाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने एसपी को आवेदन देकर जान माल की रक्षा करने की मांग की है।
वायरल वीडियो में मुर्चा गांव के व्यक्ति द्वारा थानेदार पर राशि मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि राशि नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और फिर उसे न्यायालय द्वारा मुक्त करने का आदेश दिया गया। इका वीडियो बनाने वाले चन्दौर निवासी बबलू सम्राट के अनुसार थानाध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियो को डिलिट करने का दबाव बनाया गया अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इधर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का कहना है कि मुरचा के बबलू यादव पर वारंट था जिसके कारण गिरफ्तार किया गया था। उसने जमानत की जानकारी नहीं दी थी। विडियो वायरल करने वाला एक गिरफ्तार अपराधी का पैरवी करने आया था जिसका पैरवी नहीं सुना गया जिसके बाद वह मेरे छवि को धूमिल करने के लिए बबलू यादव को बहला फुसलाकर वीडिया बनाया।