सहरसा। सहरसा में एक बार फिर से रेल टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं। रेल सुरक्षा बल ने शहर के प्रशांत रोड स्थित यमुना टूर एंड ट्रेवल दुकान पर छापामारी कर एक दलाल को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार दलाल बेंगहा के राहुल राज ने कहा कि वो आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट हैं। इसके अलावा अपना पर्सनल यूजर आइडी से ई टिकट काटते हैं। दुकान में से छापामारी के दौरान लैपटॉप की जांच की गयी तो सात ई टिकट पाया गया। जिसमें चार टिकट पहले का था और तीन टिकट भविष्य का था जिसका कीमत 4085 रुपये थे। गिरफ्तार दलाल ने ई टिकट बेचने की बात स्वीकार की है। आरपीएफ ने गिरफ्तार दलाल के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापामारी अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ सहित उप निरीक्षक रविरंजन कुमार व अन्य जवान थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर छापामारी की गयी थी। जिसमें एक दलाल को पकड़ा गया है। जिसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
----------------------
2020 में चार पुलिस के हत्थे चढ़े थे चार दलाल
----
सहरसा से रेल टिकट की कालाबाजारी करने सहित अवैध धंधा में संलिप्त लोग आरपीएफ के हत्थे चढ़ते रहे हैं। वर्ष 2020 में चार रेल टिकट दलाल पकड़े गये थे। जिसमें तीन मार्च 20 को शहर के मछली बाजार स्थित इंटरनेट कैफे से प्रतीक राज की गिरफ्तारी हुई। जिसके विरूद्ध आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज है। वहीं सहरसा स्टेशन टिकट बुकिग काउंटर के पास से टिकट दलाल सुजीत कुमार की गिरफ्तारी एक सितंबर 20 को हुई थी। एक सप्ताह बाद ही छह सितंबर को सुपौल के महावीर चौक से आरपीएफ ने मो. गुलजार अंसारी को ई टिकट के साथ पकड़ा था। इसके बाद एक अक्टूबर को प्रशांत सिनेमा रोड स्थित चंदन कुमार भगत के विरूद्ध टिकट कालाबाजारी का मामला दर्ज किया गया था।