Madhepura: बिहारीगंज पुलिस ने मधेपुरा, खगड़िया, नवगछिया, भागलपुर और पूर्णियां ज़िले के एक दर्जन लूट, हत्या, डकैती और अपहरण मामले के फरार कुख्यात अपराधी रंजीत मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पूर्णियां ज़िले के रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र का रहने बाला है। जो इन चारों ज़िले में अपना गिरोह चलाता है। जो इन चारों ज़िले के पुलिस को नाकों दम कर रखा था। एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मधेपुरा ज़िले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ढाला के पास गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि कुख्यात अपराधी रंजित मंडल के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और 19 जिन्दा कारतूस बरामद भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी पर है हत्या, लूट, फिरोती और डकैती जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन मामला दर्ज है।उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात रंजित मंडल पूर्णियां, नौगछिया, भागलपुर और सहरसा तथा मधेपुरा जिले में लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम देता था। उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिले के बिहारीगंज, पुरैनी थाना में हत्या, लूट और डकैती के लगभग 11 मामले दर्ज हैं। बताया कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कुख्यात रंजित मंडल। लेकिन बिहारीगंज पुलिस ने गस्ती के दौरान उसे धर-दबौचा। गिरफ्तार अपराधी के पास से 19 राउंड जिन्दा कारतूस के साथ एक आधुनिक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है। रंजित मंडल ने खुद भी पुलिस के सामने अपना कई खतरनाक गुनाह कबुल किया है। एसपी के मुताविक मधेपुरा में एक दर्जन से अधिक मामले के वांछित रंजीत मंडल का कई महीनों से पुलिस को तलाश थी। बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के आपराधिक इतिहास को खगड़िया, नवगछिया, पूर्णियां, भागलपुर जिलों में भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावे सीमावर्ती सभी जिले को भी एलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रंजित मंडल के गिरफ्तारी से इलाके में अब लोग अमन चैन की साँस लेंगे और इस तरह के घटना पर भी विराम लगेगा।
कोशी लाइव: