मधेपुरा । वाहन जांच के दौरान श्रीनगर थाना पुलिस ने तस्करी कर ले जाया जा रहा शराब को पिकअप से बरामद किया है। पुलिस ने पिकअप के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। श्रीनगर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान मङ्क्षहद्रा सुप्रो मिनी ट्रक पर लदा 18 कार्टून अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व इंपिरियल ब्लू को बरामद किया। इस मामले में जयप्रकाश नगर, मधेपुरा वार्ड संख्या छह निवासी मु. जसीम पिता मु.शकील साकिब व दूसरा शंकरपुर वार्ड संख्या 11 निवासी श्रवण कुमार पिता तानी यादव व वाहन स्वामी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शराब से लदा मिनी ट्रक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।