कोशी लाइव/Madhepura coronavirus update
मधेपुरा। Madhepura coronavirus update : जिले में कोविड 19 से बचाव को लेकर टीका आने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने सभी तरह की तैयारी पूर्ण कर लिया है। कोरोना टीका आने के बाद पहले चरण में 93 सौ को टीका लगाया जाएगा। इसमें सरकारी व निजी स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाए जाने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। टीका आने से पहले रख रखाव को लेकर विभाग से जिले को तीन बड़ा व दस छोटा आईस लाइन रेफ्रिजरेटर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा 16 पीस डीप फ्रीजर व तीन लाख तीन हजार सीङ्क्षरज का आवंटन जिले को किया गया है। कोविड 19 टीका को दो से आठ डिग्री तापमान पर रखने को लेकर विभाग ने आईस लाइन रेफ्रिजरेटर उपलब्ध करवाया है। ताकि टीका को सुरक्षित रखा जा सके। आईस लाइन रेफ्रिजरेटर की यह खासियत है कि बिजली काटने के बावजूद दो से आठ डिग्री तापमान को नियंत्रित रखता है। कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंडों में टीका रखरखाव को लेकर डिपो तैयार कर लिया है। टीकाकरण के लिए सभी प्रखंडों में चार कमरे का स्थल चयन का कार्य स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। ताकि टीका पहुंचने के साथ हीं टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाय।कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है। सिविल सर्जन डॉ. आरपी रमण ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। प्रथम चरण में टीका लेने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। अन्य तैयारी अंतिम चरण में है। विभाग से टीका उपलब्ध कराने के बाद टीकाकरण का कार्य विभागीय निर्देशानुसार शुरू कर दिया जाएगा।