खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसके लिए दो कोर्स को अपग्रेड भी किया गया हैं। छात्र बिहार के आईटीआई कॉलेजों से इन सभी पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं। इससे उन्हें आसानी से रोजगार भी प्राप्त होगा।
इन पाठ्यक्रम की होगी पढ़ाई।
बिहार के आईटीआई कॉलेजों में टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल्स), इंटरनेट ऑफ थिंग टेक्नीशियन (स्मार्ट एग्रीकल्चर), प्लंबर मैकेनिक ऑटोबॉडी पेंटिंग, टेलिकॉम टॉवर टेक्नीशियन, इंटरनेट ऑफ थिंग टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थ केयर), टेक्नीशियन डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर रिपेयर और स्मार्ट फोन टेक्नीशियन कम ऐप टेस्टर की पढ़ाई कराई जाएगी।
बता दें की नीतीश सरकार आईटीआई में ऐसे पाठ्यक्रम को संचालित करना चाहती हैं। जिससे की युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इसी को देखते हुए बिहार के आईटीआई कॉलेजों में 10 नए कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी।