नई दिल्ली. सोशल मीडिया और तमाम न्यूज वेबसाइट पर इन दिनों एक खबर चल रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्च-अप्रैल से 5,10 और 100 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसके लिए एक प्लान भी तैयार किया जा रहा है. इस खबर के बाद से जनता परेशान हैं. लोगों को डर लग रहा है कि कहीं 2016 की तरह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नोटबंदी न कर दें. इसलिए अब आरबीआई ने खुद इस पर जानकारी दी है.
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
आपको बता दें कि आरबीआई ने 2019 में ही 100 रुपए के नोट जारी किए थे. जो लैवेंडर कलर के हैं. इसके अलावा उसके पिछले हिस्से में रा रानी वाव का चित्र है. इसके अलावा 10 रुपए का नया नोट भी बहुत पहले बजार में आ चुका है. जब नोट पुराने होने के अलावा फट जाते हैं और चलने लायक नहीं रहते हैं तो आरबीआई उन्हें वापस ले लेता है. फिर उतने ही मूल्य के नए नोट जारी करता है.
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को देशभर में नोटबंदी हुई थी. जिसके तहत 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे. इनकी जगह पर 500, 2000 और 200 के नए नोट जारी किए गए थे..