उन्होंने कहा कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस जांच अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और जल्द बड़ा खुलासा होगा. बाहर से कांट्रेक्ट किलर को बुलाकर हत्या की गई थी. इस मामले में हर पहलू को बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द खुलासा देखने को मिलेगी. इसको लेकर सारी जनाकारी सीएम नीतीश कुमार को दे दी गई है.
डीजीपी ने कहा कि परिवार के सदस्यों को मिलने वाले टेंडर मामले की भी सख्ती से जांच हो रही है. एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदारी और पारिवारिक ठेके दो मामलों पर जांच चल रही है. यही दो मामले हैं जिसके कारण हत्या होने की आशंका है.
बता दें कि गत 12 जनवरी को पटना के पुनाइचक में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. विपक्ष खास तौर पर आरजेडी लगातार नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.