शरीर का तापमान अगर 99.04 डिग्री से अधिक पाया गया तो केंद्र पर परीक्षार्थी के बैठने की अलग व्यवस्था की जाएगी। बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर एक अलग कक्षा रखने का निर्देश दिया है। अगर किसी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान अधिक आया तो उसे सामान्य छात्रों के साथ हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा कार्य में लगे शिक्षक, कमी और वीक्षक का कापमान अधिक आे पर ऐसे लोगों को परीक्षा से अलग रखा जाएगा ये निर्देश बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को भेजें है। कोविड-19 को देखते हुए बिहार बोर्ड ने 15 बिंदुओ पर दिशा-निर्देश जारी किया है। इस निर्देश का हर जगह पालन किया जाएगा।
ये हैं नियम:
परीक्षार्थी मास्क लगाकर सेनेटाइजर के साथ प्रवेश करेंगे।
शरीर का तापमान केंद्र पर जांचा जाएगा।
कहीं भी धूकने और दंगी फैलाने से बचें।
खांसने और झींकने पर मुंह पर रुमाल रखें। इससे आप अपने सहमकर्मी को कोरोना से बचा पाएंगे।
दिव्यांग परीक्षार्थी के साथ आने वाले राइटर भी मास्क लगाकर आएंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्र छूने से पहले हाथ को सेनेटाइज करें।
परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतर दो परीक्षार्थी बैंठेंगे। एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच दो से तीन फीट की दूरी रखी जाएगी।