BSEB Exam 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा अब से थोड़ी देर बाद मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. छात्र अपना एडमिट कार्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा इस साल सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित छात्र और फैल हुए छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
बिहार बोर्ड (BSEB) ने बताया कि इस साल परीक्षार्थिओं को सेंटअप परीक्षा देना अनिवार्य था, जो परीक्षार्थी सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित या फैल हुए हैं, उनका एडमिट कार्ड (Admit card) जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड के इस फैसले से हजारों छात्रर प्रभावित हो सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने शनिवार को बताया कि एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर रविवार से अपलोड रहेगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा 2021 तथा इसके लिए इंटरनल एसेसमेंट प्रायोगिक परीक्षा में भी शामिल होंगे।
परीक्षार्थिओं को ये काम करना होगा- बिहार बोर्ड के छात्रों को यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से रविवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त करायेंगे. उन्होंने बताया कि यह एडमिट कार्ड सेंट अप परीक्षा में उत्प्रेषित विद्यार्थियों के लिए मान्य है. इस परीक्षा में अनुपस्थित, अनुतीर्ण एवं नॉन उत्प्रेषित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.