*सहरसा*
*एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आवाह्न पर एनएसयूआई द्वारा चलाये गये मुहिम को बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री मोदी को नौकरी के लिए लिखेंगे पत्र, पांच लाख छात्र डिग्री भेजेगे उनके घर ...*
NSUI सहरसा के कार्यकारी अध्यक्ष *आलोक राज* ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई थी तब पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था...देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी न मिलने से परेशान युवा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं नौकरी की तलाश में घुम रहे पांच लाख युवा लोग अपनी डिग्री को भी प्रधानमंत्री मोदी के निवास पर भेजेंगे...
देशभर में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एनएसयूआई मोदी सरकार के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो कैंपेज शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत एनएसयूआई देशभर के युवाओं को जोड़ेगी और पांच लाख से ज्यादा बेरोजगार छात्रों की डिग्री एकत्र करे इसे पीएम मोदी के घर भेजेगी.. हमारे देश की कुल आबादी 138.35 करोड़ है। इसमें युवा वर्ग की संख्या 34.33 फीसदी है। आज सरकार लोगों को रोजगार देने की जगह नोटबंदी, जीएसटी एवं असुनियोजित लॉकडाउन करके युवाओं को बेरोजगारी के तरफ धकेल रही है।
भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करती है, लेकिन मोदी सरकार ने रेलवे का निजीकरण करके देश में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है।
इस अभियान के तहत हमलोग देशभर के पांच लाख छात्रों की डिग्री एकत्र करेंगे और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को भेजने का कार्य करेंगे...