मंडल विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्र राजद ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर गांधी के प्रतिमा पर फुल माला चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया
मधेपुरा: 30 जनवरी, 2021
महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि पर छात्र राजद ने गांधी के प्रतिमा पर फुल मालाओं चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कीया तथा शांति और अहिंसा के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया गया
वहीं छात्र राजद के पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी ओर वरिष्ठ छात्र नेता जापानी यादव ने कहा कि गांधी जी की शहादत को लोग आज तक नहीं भूला पाएं हैं न कभी भुलेगे। गांधी जी सभी धर्म व मजहब को एक समान देखते थे। उन्होंने पहला आंदोलन नमक सत्याग्रह इसी बिहार की धरती से शुरू हुई थी । आज गांधी जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनकी सत्य एवं अहिंसा का पाठ हम भारतीयों को याद है। उन्होंने कहा था हम सबों को सत्य ओर अहिंसा की राह पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
वही हमलोगों ने आज मधेपुरा में भव्य मानव शृंखला बनाया था, यह कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आव्हान पर पुरे बिहार में आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जो सफल भी रहा। छात्र राजद मधेपुरा के कार्यकर्ताओं ने कालेज चोक पर मानव शृंखला में अपनी भूमिका महत्वपूर्ण निभाई
विश्वविद्यालय महासचिव अजय राज किशोर ओर बीएन मंडल विश्वविद्यालय सेंट्रल कासिंल मेंमबर माधव कुमार ने कहा आज ही के दिन बापू को नाथूराम गोड्से ने हत्या कर दी थी। आज देश दुनिया में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है। आज बापू हमलोगो के बीच नाही है लेकिन देश-दुनिया में वंचितों, शोषितों को जब अपने अधिकारों की जंग लड़नी होती है तो वे गांधी जी के बताये आंदोलन की राह पर चलकर अपना हक हासिल करते हैं। बापू कहा करते थे सत्य मेरा ईश्वर है और अहिंसा उसे महसूस करने का जरिया ।
वही पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष राजा कुमार ओर अभिषेक कुमार ने कहा महापुरुषों में से एक थे महात्मा गांधी। अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने अलगअल- समुदायों के लोगों को एक साथ लाने की कोशिश की, क्योंकि वो सभी की समग्र विकास में विश्वास रखते थे। उन्होंने अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए जिस तरह से देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई उसके लिए पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है। दुनिया के बड़े से बड़े राजनेता और समाज सेवक सभी महात्मा गांधी के पथ और विचारों को अपनाने की वकालत करते ।गांधीजी का सपना था कि गांवों में बसने वाले किसान व मजदूर पूरी तरह से सदृढ़ ओर खुशहाल हों तब हमारा देश पूर्णरूपेण आजाद कहलाएगा ।
इस अवसर पर छात्र राजद के क्रांतिकारी साथी जापानी यादव, रंजीत कुमार, माधव कुमार, सज्जन कुमार, दिलबर कुमार ,मुकेश कुमार, केशव कुमार ,अक्षय कुमार ब्रजभूषण कुमार, इंजीनियर प्रवेश कुमार , पूर्व उपाध्यक्ष अमरेश कुमार , राजा कुमार, आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे