घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव में हर खेत को पानी के लिए सर्वे टीम के द्वारा सर्वे किया गया।इस दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक दिवाकरचौधरी यसवंत कुमार किसान सलाहकर राजेश कुमार मौजूद थे।टीम में शामिल बिद्युत बिभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार,लघु सिचाई बिभाग के कनीय अभियंता साधु शरण राय ने बताया कि मुख्य मंत्री साथ निश्चय योजना पार्ट-2के तहद असिंचित एरिया में हर खेत को पानी पहुँचाने के लिए सर्वे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घैलाढ़ पंचयात में गणेश्वर मंडल के खेत मे लगे स्टेट बोडिंग को मरमत किया गया है।इसके बाद श्रीनगर पंचयात के कमलपुर गांव में कैलाश मेहता के खेत का सर्वे किया गया।
सर्वे के दौरान किसान श्रीराम मेहता,जयकृष्ण मेहता,हरिनंदन मेहता माँगेन मेहता जागेस्वर दास गोहल मेहता ननकू मिस्त्री समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।