सहरसा रंजन कुमार की रिपोर्ट
कोशी लाइव/सहरसा---जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोनवर्षा राज प्रखंड के शाहपुर पंचायत वार्ड नंबर 5 में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-238 बालुटोला में सेविका सहायिका की चयन प्रक्रिया की गई।जिसमे बिडिओ कैलासपति मिश्र ओर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी रिंकू के नेतृत्व में आमसभा का आयोजन किया गया। वही सेविका पद के लिए गुंजन देवी को चयन किया गया।और सहायिका पद के लिए सोनी देवी को कागजात में कमी रहने के कारण स्थगित कर दिया गया। सोनबरसा राज बीडीओ कैलासपति मिश्र ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सहायिका ओर सेविका की चयन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया था,जिसमे सेविका पद के लिए गुंजन कुमारी को सारी कागजात देखने के बाद चयन किया गया।और वही सहायिका पद के लिए थोड़ा सा बाधित रहा है,इसीलिए इनका चयन प्रक्रिया बाधित किया गया ।वही मौके पर आमसभा में ग्रामीण रहे मौजूद।