भतरंधा परमानपुर वार्ड नंबर 15 के कुछ ग्रामीण नल जल योजना के पाइप से भी वंचित हो गया
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में जहां जल नल की सारी प्रक्रिया अंतिम चरण पर है लेकिन वार्ड नंबर 15 में कुछ ऐसे ग्रामीण है जहां पर अभी तक पाइप भी नहीं बिछाया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है जहां पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जल नल योजना पर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है यहां पर जनता जल नल योजना की अंतिम चरण पर भी पाइप से भी वंचित हो गया है जल नल योजना ठेकेदार जेई एस्क्यूटीब वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य को भी बोलते बोलते ग्रामीण थक गया !लेकिन पाइप अभी तक नहीं दिया गया! सिर्फ जल नल योजना के तमाम पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल कर रह जाता है आश्वासन के सहारा यहां के ग्रामीण जीने को मजबूर हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि मेरे पड़ोस में पानी का पाइप बिछाया गया सारी प्रक्रिया पूरी की गई लेकिन मेरे यहां पाईप नहीं लगाया गया!15 अगस्त 2020 से लेकर आज यानी 5 महीने से सिर्फ पदाधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा आश्वासन ही मिल रहा है जल नल योजना के पाइप से जहां पर ग्रामीण वंचित हो गया! लेकिन वही पाइप से ठेकेदार अपनी मनमानी से कई जगह बोरिंग गार कर अपने निजी स्वार्थ के लिए खेत की पटवन शुरू कर दिया है! वार्ड नंबर 15 के ग्रामीणों ने सरकार से मांग करती है कि हम लोग को जितना जल्द हो सके नल जल योजना की सुविधा मिल सके! मुख्यमंत्री के द्वारा सभी जिला के जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वे जलापूर्ति योजना की नमूना जांच न करें। हरेक पंचायत में समीक्षा करें। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर घर में नल का जल पहुंचे। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान हर घर नल का जल योजना में धांधली की बहुत शिकायत मिली थी। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा था कि नल से जल नहीं टपका एवं गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए थे।