नगर परिषद अधीन चल रहे आवास योजना में व्याप्त गड़बड़ी को देखते हुए ईओ प्रवीण कुमार ने सख्ती बरतते हुए आवास योजना का काम देख रहे दो कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
जेई नीतीश कुमार को जहां निलंबित किया गया है, वहीं कांट्रेक्ट पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर मो. सादिर उर्फ भोला को कार्यमुक्त कर दिया है। मालूम हो कि इस मामले में सूचक व अधिवक्ता नीरज कुमार पिंटू ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था। जिस पर सीजेएम संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए ईओ प्रवीण कुमार समेत तीन कर्मियों के खिलाफ सदर थाना को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद नगर परिषद हरकत में आया।
ईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि केस के सूचक व अधिवक्ता की पत्नी वार्ड 17 से पार्षद हैं। इस बाबत उन्होंने पूर्व में लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद हमलोग मामले की जांच करवा ही रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर सीजेएम द्वारा एफआईआर के आदेश के बाद मधेपुरा थाना ने 13/2021 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।