कोशी लाइव डेस्क:
सहरसा/पतरघट |
धबौली अपने घर से सोमवार की सुवह 8 बजे मधेपुरा मिसन अस्पताल ड्यूटी पर जा रहे एक साईिकल सवार को बदमाशों ने धबौली कहरा के बीच पीपल बृक्ष के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ले गया। जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के धबौली पश्चिमी पंचायत के वार्ड 08 निवासी गुड्ड कुमार पिता बहादुर दास अपने घर से मधेपुरा मीशन अस्पताल ड्यूटी पर जा रहा था। धबौली कहरा मोड़ पथ के कहरा पीपल पेड़ के पास एक स्पेल्डर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक दिया। तथा मोबाइल छिनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके उपर गोली चला दिया।
गोली हाथ में लगते ही जख्मी हो कर गिर गया। बदमाशों ने दुसरी गोली चला कर दहशत फैलाते मोबाइल छिनकर कर मधेपुरा की ओर भागने में सफल रहा। जख्मी के परिजनों ने जख्मी गुड्ड कुमार को पतरघट ओपी लाया। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com