कोशी लाइव: सहरसा: योजना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मुख्मंत्री क्षेत्र विकास योजनन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र सहरसा के अंतर्गत प्रखंड सौर बाजार का वितीय वर्ष 2019-20 मे स्वकृति योजना क्रमांक संख्या 2₹ मे ग्राम पंचायत सौर बाजार के वार्ड नं 03 मे सरकारी समुदाय भवन की स्वीकृत राशि 9.94500 रुपया की लागत से भवन का निर्माण किया गया है । यह समुदाय सरकारी भवण ग्राम पंचायत सौर बाजार के वार्ड नं 03 में किस स्थान पर बनाया गया है। यह समुदाय भवन वार्ड नंबर 03 मे कीसी जगह अंकीत नही है।जिसे की सौर बाजार कि आम जनता समुदाय भवन सरकारी का लाभ नही ले सका।
समुदाय सरकारी भवन वार्ड 03 के अंदर किसी भवन पर अंकीत नही है। जिसका स्थानीय जांच किया जा सकता है इसे जाहीर होता है की वार्ड नंबर 03 के अंदर समुदाय भवन के नाम पर सरकारी पैसा के निकासी करके निजी जमीन मे बनाया गया है। जिस घर में परिवार के साथ रहकर मकान कब्ज़ा कर लिया है ।
प्रखंड सौर बाजार के ग्रामपंचायत सौर बाजार के वार्ड नंबर 03 के अन्तर्गत जो सरकारी समुदाय भवन किस स्थान पर बनाया गया है इसका स्थानीय जॉच किया जा सकता है तथा समुदाय भवन के नाम पर योजना चला कर योजना की पैसा निकासी कर गमन कर लिया गया है तथा समुदाय भवन नहीं बनाया गया है एवं समुदाय भवन किस धर्मस्थान तथा सार्वजनिक स्थान पर बनवाने का कृपा किया जाय ताकि आम आदमी को इस समुदाय भवन का लाभ मिल सके और गमन किए गए के व्यक्ति के विरुद्ध आश्यक कार्यवाही करने की कृपा किया जाए ताकी आम पब्लिक को लाभ मिल सके।