बिहार में अब जमीन खरीदने-बेचने(land registry in bihar) वालों की समस्या कम की गयी है. निबंधन विभाग ने जमीन खरीदने बेचने वालों की सहूलियत के लिए नये साल में अब नयी सुविधा बहाल की है. जिसके तहत अब जमीन रजिस्ट्री कराने के दो से तीन दिनों के बाद ही अब ऑनलाइन अपना कागजात देख व हासिल कर सकते हैं.
बिहार में जमीन खरीदने या बेचने के बाद अब लोगों को रजिस्ट्री ऑफिस के रोजाना चक्कर नहीं लगाने होंगे. निबंधन विभाग ने अब रजिस्ट्री के बाद कागजातों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. लोग जमीन खरीदने या बेचने के बाद अब इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्री के बाद दो या तीन दिनों का इंतजार करना होगा. यहां से अपने कागजातों को डाउनलोड कर अपने पास भी रख सकते हैं.
इस सुविधा से जमीन बेचने वालों को अधिक लाभ मिलेगा. आमतौर पर अपनी जमीन बेचने के बाद लोगों के पास कोई कागजात नहीं रह पाता है. ऐसे में जमीन बेचने के बाद अब लोग अपने कागजात देख भी सकते हैं और उसे अपने पास रख भी सकेंगे.
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक को निबंधन विभाग के ई सेवा पोर्टल पर जाना होगा. विभाग ने रजिस्ट्री के कागजात देखने के लिए वेबसाईट पर लिंक दिया है. यहां आवेदक को अपना अप्वाइमेंट रेफरेंस नंबर और अपना मोबाईल नंबर मुहैया कराना होगा. जो अप्वाइमेंट रेफरेंस नंबर उन्हे रजिस्ट्री के दौरान मिला होगा. जिसके बाद आवेदक अपना कागजात ऑनलाईन चेक कर सकेंगे.