पतरघट ओपी अंतर्गत शनिवार की देर शाम ओपी अध्यक्ष श्री अजित कुमार व सअनि हरिशंकर चौधरी के द्वारा संतोष कुमार सिंह उर्फ गोनू/गंडोरी सिंह, पिता पवनदेव प्रसाद सिंह, वार्ड नंबर 10 गोलमा पश्चिमी को देशी रायफल के साथ गिरफ्तार किया, बताया जाता है कि गोलमा पश्चिमी के पंचायत भवन के नजदीक 18जनवरी को युवकों द्वारा एक गोली फायर किया गया था। गस्ती में निकली पतरघट पुलिस को देख भाग रहे एक युवक को दबोचा गया था,अन्य भागने में सफल रहा तथा मौके पर पतरघट पुलिस ने एक खोखा के साथ तीन अज्ञात बाइक बरामद कर ओपी पर लाया था।ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को गोलीबारी करने वाले शातिर भागने में सफल हो गया था,लेकिन उसकी खोजबीन जारी थी
*सहरसा पतरघट से सुभाष राम की रिपोर्ट*
शनिवार की देर शाम गोलमा-फोरसाहा रोड के बगल में तालाब के समीप पहुंचने पर देखते ही शातिर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन दबोच कर पकड़ लिया गया ।उसके पास एक देशी राइफल भी मौजूद था। गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सन्तोष कुमार सिंह उर्फ गोनू सिंह गंडोरी सिंह। पिता-पवनदेव सिंह। गोलमा पश्चिमी वार्ड न10,देशी मास्केट के साथ गिरफ्तार।