पूर्णियां/प्रेस विज्ञप्ति :::::::------
मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित पर शुभचिंतकों में खुशी राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार :- सुमित झा बाबा
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान मिलने से उनके शुभचिंतकों में अपार खुशी है छात्र लोक जनशक्ति पार्टी पूर्णिया के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिया गया है जेपी आंदोलन के सक्रिय नेता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने 32 साल के राजनीतिक जीवन में 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे उन्होंने 11 बार चुनाव लड़े 9 बार उनकी जीत हुई बिहार के खगड़िया में पैदा हुए रामविलास पासवान के नाम 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है उन्होंने 16वीं लोकसभा में चुनाव नहीं लड़ा लेकिन मोदी सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री बने 8 अक्टूबर 2020 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया पासवान भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे 16वीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था वह 9 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे ।
स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने पूरा जीवन सामाजिक न्याय दलितों एवं पिछडों की लडाई के लिये समर्पित कर दिया । भारत सरकार द्वारा श्री रामविलास पासवान जी को 51 साल के बेदाग राजनीतिक जीवन के लिए पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को छात्र लोक जनशक्ति पार्टी हार्दिक आभार व्यक्त करती है ।
लोक जनशक्ति पार्टी छात्र प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा ने बताया कि उनका यह सम्मान हमसभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है ।