न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन सर्वे का काम किया जा रहा हैं। लेकिन बहुत से लोगों के पास जमीन उनके नाम नहीं हैं। बल्कि दादा, परदादा या ऐसे वक्तियों के नाम हैं जो जीवित नहीं हैं। उन लोगों का भी जमीन सर्वे किया जायेगा। साथ ही साथ जीवित रैयत के नाम से जमीन का खतियान तैयार किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक अगर आपकी जमीन आपके दादा, परदादा या ऐसे वक्तियों को नाम हैं जो जीवित नहीं हैं। उन लोगों को पहले अपना वंशवृक्ष/वंशावली बनानी होगी। इसके लिए उन्हें वंशावली का फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
खबर के मुताबिक वंशावली में ये जानकारी देनी होगी की आपके पास जो जमीन है वो आपके दादा, परदादा के नाम हैं और वो जीवित नहीं हैं।
इस वंशावली के फॉर्म को सही सही भरकर जमा करें। सर्वे के दौरान वो जमीन जीवित रैयत के नाम हो जाएगी और जीवित रैयत के नाम से नया खतियान भी तैयार किया जायेगा। इससे आपकी जमीन से जुड़ी सभी प्रकार की परेशानियां भी खत्म हो जाएगी।