सहरसा। एनएच 107 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान गुरुवार को मनौरी चौक स्थित सड़क तोड़ने के क्रम में एक धार्मिक स्थल से सटे वटवृक्ष के चबूतरे को क्षति पहुंचाने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मनौरी चौक स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप अंडरपास का कार्य किया जा रहा है। कार्य किए जाने के दौरान धार्मिक स्थल से सटे मुख्य सड़क को तोड़ा जा रहा था। इसी क्रम में वटवृक्ष के चारों ओर से बने चबूतरे का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने इसी बात को लेकर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। यह जानकारी मिलने पर सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी तथा थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन मनौरी चौक पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर यातायात बहाल करवाया गया। सीओ उपेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि एनएच 107 के विस्तारिकरण के दौरान मनौरी चौक स्थित एक धार्मिक स्थल को हटाया जाना आवश्यक है। धार्मिक स्थल को हटाये जाने से पूर्व नई जगह पर उसी तरह का धार्मिक स्थल का निर्माण करवा दिये जाने का भरोसा पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन इसके लिए स्थानीय लोगों को दो डिसमल जमीन उपलब्ध करवानी पड़ेगी।