न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने राज्य के सभी पंचायतों में बस स्टॉप बनाने का आदेश जारी किया हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।
खबर के मुताबिक बिहार परिवहन विभाग राज्य की सभी 8387 पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण करेगी। दो साल के अंदर सभी बस स्टॉप का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। बता दें की पहले चरण में राज्य की 500 पंचायतों में बस स्टॉप के निर्माण होगा। इसको लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी हैं।
बता दें की नीतीश सरकार ने बिहार के पंचायतों में बस स्टॉप बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
नीतीश सरकार ने बस स्टॉप बनाने का जिम्मा जिला अधिकारियों को सौपा हैं। बता दें की डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी यह तय करेगी कि किस पंचायत में कहां पर बस स्टॉप बनेगा। उसी अनुसार हर पंचायत में बस स्टॉप बनाया जायेगा।