बिहरा थाना क्षेत्र स्थित सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग के पुरीख चौक पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। युवक सुपौल जिले के बभनगामा का रहने वाला बताया जाता है। जिसे इलाज के लिए सुपौल भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक परीक्षा देकर सहरसा से अपनी बाइक से घर जा रहा था। पुरीख चौक पर जैसे ही पहुंचा तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली चला दी। जो सुमित झा पिता बच्चन झा के हाथ में लगी। अपराधी पुरीख की तरफ भाग निकले। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सुपौल भेज मामले की जांच में जुट गई।