मधेपुरा। रतवारा सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर स्वजनों में शोक की लहर है। रतवारा सहायक थाना क्षेत्र के मुरौत भरहीधार के पास घटना हुई है। स्वजनों ने बताया कि गंगापुर पंचायत के सरवन्नी टोला वार्ड संख्या 16 के नंदलाल साह का इकलौता पुत्र उदय साह (32) गृह कार्य के लिए बांस लेकर आ रहा था। इसी दौरान नदी के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यद्यपि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एएसआइ उपेंद्र कुमार राम और रतवारा थाना एएसआइ संजीव कुमार गुप्ता पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक उदय को पांच संतान था। इसमें तीन लड़का और दो लड़की है। उदय एकलौता पुत्र होने के कारन बूढ़े मां बाप, पांच बच्चे व पत्नी का भरन पोषण उसके कंधों पर था। लेकिन इस घटना से उस परिवार पर आफत का पहाड़ टूट गया है। जहां वृद्ध पिता सहित मां काला देवी, पत्नी फुलो देवी व छोटे-छोटे बच्चे के क्रंदन से लोगों का आंख भर आया। मौके पर कई जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। बिजली विभाग के सहायक अभियंता दिव्य प्रकाश मंडल ने बताया कि घटना को लेकर समुचित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि की प्रक्रिया की जाएगी।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com