पटना: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही हैं। इस तैयारी के बीच राज्य चुनाव आयोग ने मतदान बूथों को फिर से सत्यापन को लेकर एक आदेश जारी किया हैं। जिससे राज्य में मौजूद वर्तमान मुखिया-सरपंच की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
खबर के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग ने 27 जनवरी तक सभी बूथों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं। बिहार में पंचायत चुनाव कराने के लिए करीब एक लाख 20 हजार बूथों का सत्यापन किया जायेगा। इसका प्रकाशन 28 जनवरी को की जाएगी।
आयोग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कुछ मतदान केंद्रों में परिवर्तन हो सकते हैं। आयोग ने आदेश दिए हैं की वर्तमान मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर केंद्र नहीं बनाया जायेगा।
चुनाव आयोग ने ये भी कहा है की अगर ऐसा नहीं होता हैं तो अधिकृत अधिकारी पर कारवाई की जाएगी। आयोग के इस ऐलान से बिहार में मतदान बूथों का सत्यापन तेजी के साथ हो रहा हैं। इस सन्दर्भ में आयोग के द्वारा बहुत जल्द कोई सूचना जारी किया जायेगा।