किशनपुर(सुपौल): थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 पर चौहट्टा चौक के समीप गुरुवार की सुबह पिकअप चालक के साथ हुई लूट के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी पिकअप चालक अखिलेश मंडल ने थाने में आवेदन देकर तीनों अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई। दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह अपने चचेरे भाई विष्णु कुमार मंडल के साथ पिकअप से सिमराही बाजार से एक चौकी लोड कर सहरसा जा रहे थे । जैसे ही चौहट्टा चौक के समीप पहुंचे तो देखा कि पुलिस बैरेकेटिग से एनएच को जामकर तीन लोग पिकअप को रोक दिया एवं हथियार दिखाकर तीनों ने मेरे जेब से पर्स ले लिया। जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड के अलावा 12 हजार रुपया भी था। वहीं मेरे चचेरे भाई का पर्स में रखा 4 हजार रुपया के अलावा आधार, पेन कार्ड एवं उनका मोबाइल भी छीन लिया। तीनों बिना नंबर के लाल रंग के अपाचे मोटरसाइकिल से पश्चिम की ओर भाग गया। किशनपुर थाना की गश्ती गाड़ी तभी आ पहुंची जिसे मैंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। गश्ती में शामिल पदाधिकारी ने मुझे साथ लेकर पश्चिम की ओर अपराधियों का पीछा किया तो एक अपराधी को पकड़ लिया गया। पुलिस के द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से लूटा गया पर्स, आधार कार्ड मिला तथा पूछने पर अपना नाम खखई वार्ड नंबर 07 निवासी सुनील कुमार बताया। भागे अन्य दो अपराधियों में एक का नाम फुलकाहा गांव निवासी मु. इदवा व दूसरा मधेपुरा जिला के मिठाई गांव निवासी रविन्द्र कुमार मंडल बताया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन में से एक अपराधी सुनील की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं दो अपराधी फरार हो गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Translate
Friday, January 8, 2021
सुपौल:एनएच पर पिकअप चालक के साथ लूटपाट मामले में एक गिरफ्तार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com