निर्मली (संसू)। लड़की का अपहरण भाग रहे अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना थाना क्षेत्र के मझारी चौक पर बुधवार की शाम की है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी निवासी मो. हदीस शादी का झांसा देकर मझारी चौक बुलाया। इसके बाद वह बाइक पर बैठाकर लड़की को लेकर भागने लगा। इसी बीच लोगों को शंका होने पर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, अपहृता की मां ने थाना में आवेदन देकर मो. हदीस के खिलाफ अपहरण का का केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में अपहृता की मां ने कहा है कि बुधवार को मो. हदीस उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपहरण करने की नीयत से फोन कर मझारी चौक बुलाया। मझारी चौक पर एक गैरेज दुकान के पास आरोपी लड़की को अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर भागना चाहा। इसी क्रम में दुकानदार और लोगों ने शंका होने पर बाइक सवार युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ पीड़िता की मां के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट भेजा जा चुका है।
कोशी लाइव/सुपौल