जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा ओपी क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी जीवन कुमार सिंह के घर से बीते 15 जनवरी को हुए बाइक चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। उक्त बाइक को सिसौनी गांव के ही अभियुक्त के घर से बरामद किया गया है। साथ में उनके एक सहयोगी की भी गिरफ्तारी हुई है। मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि बीते 15 जनवरी को बलुआहा ओपी कांड संख्या 23/21 में जीवन कुमार सिंह की बाइक बीआर 19 एम 8898 की चोरी हो गई थी। सिसौनी गांव के मो. असलम के घर की गई छापामारी में उनके घर के बगल स्थित ईंट और फूस के बथान से उक्त बाइक की बरामदगी हुई। वहीं मौके से अभियुक्त मो. असलम की भी गिरफ्तारी की गई है। उनकी निशानदेही पर उनके ही गांव के सहयोगी मो. फिरोज की भी गिरफ्तारी हुई। साथ ही छापामारी के क्रम में असलम के घर से चोरी की बाइक के अलावे दो नंबर प्लेट जिस पर बीआर 19 एम 3209 और बीआर 19 जेए 5575 बरामद किया गया है। वहीं एक सादा नंबर प्लेट और एक डिक्की भी मिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई बरामद हुई है। उक्त दोनों अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वे कई बार जेल जा चुके हैं।
जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा ओपी क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी जीवन कुमार सिंह के घर से बीते 15 जनवरी को हुए बाइक चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। उक्त बाइक को सिसौनी गांव के ही अभियुक्त के घर से बरामद किया गया है। साथ में उनके एक सहयोगी की भी गिरफ्तारी हुई है। मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि बीते 15 जनवरी को बलुआहा ओपी कांड संख्या 23/21 में जीवन कुमार सिंह की बाइक बीआर 19 एम 8898 की चोरी हो गई थी। सिसौनी गांव के मो. असलम के घर की गई छापामारी में उनके घर के बगल स्थित ईंट और फूस के बथान से उक्त बाइक की बरामदगी हुई। वहीं मौके से अभियुक्त मो. असलम की भी गिरफ्तारी की गई है। उनकी निशानदेही पर उनके ही गांव के सहयोगी मो. फिरोज की भी गिरफ्तारी हुई। साथ ही छापामारी के क्रम में असलम के घर से चोरी की बाइक के अलावे दो नंबर प्लेट जिस पर बीआर 19 एम 3209 और बीआर 19 जेए 5575 बरामद किया गया है। वहीं एक सादा नंबर प्लेट और एक डिक्की भी मिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई बरामद हुई है। उक्त दोनों अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वे कई बार जेल जा चुके हैं।