सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा। पति गये प्रदेश कमाने और पत्नी अपने पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हो गया फरार। पत्नी की प्रेमी संग फरार होने की सूचना मिलने पर प्रदेश से लौटे पति ने शनिवार को बख्तियारपुर थाना पहुंच पुलिस से अपनी पत्नी की बरामदगी करने हेतु गुहार लगाया। यह मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव की है। जहां पर से एक पांच बच्चे की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गया। वहीं पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर पत्नी की प्रेमी को नामजद किया है। पीड़ित पति थाना क्षेत्र भोरहा वार्ड नंबर 8 निवासी रवि शंकर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अनमोल पप्पू ढावा गांधी सेतु ट्रासपोर्ट नगर गेट नंबर 01 पटना में तन्दूर बनाने का मिस्त्री का काम करता हूं। मैं अपने घर पर 28 वर्षीय पत्नी ऋकिं देवी तथा पांच बच्चो को छोड़कर बाहर प्रदेश खटता हूं। दिनांक 6 जनवरी की सुबह 6 बजे मेरी पत्नी ऋकिं देवी को सिमरी द्वारिका निवासी सूरज पोद्दार मोबाइल का सीम दिया। जो मेरी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत कर भगा कर ले गया। इसकी जानकारी मेरा नाबोध पुत्र ने दिया। वहीं आवेदन में कहा गया है कि मेरा नाबोध बच्चे का जीवन अंधकार मय हो गया है। इस बावत इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुुुुुधाकर कुुुमार ने बताया कि माामले की जांच की जा रही हैं।
सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा। पति गये प्रदेश कमाने और पत्नी अपने पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हो गया फरार। पत्नी की प्रेमी संग फरार होने की सूचना मिलने पर प्रदेश से लौटे पति ने शनिवार को बख्तियारपुर थाना पहुंच पुलिस से अपनी पत्नी की बरामदगी करने हेतु गुहार लगाया। यह मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव की है। जहां पर से एक पांच बच्चे की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गया। वहीं पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर पत्नी की प्रेमी को नामजद किया है। पीड़ित पति थाना क्षेत्र भोरहा वार्ड नंबर 8 निवासी रवि शंकर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अनमोल पप्पू ढावा गांधी सेतु ट्रासपोर्ट नगर गेट नंबर 01 पटना में तन्दूर बनाने का मिस्त्री का काम करता हूं। मैं अपने घर पर 28 वर्षीय पत्नी ऋकिं देवी तथा पांच बच्चो को छोड़कर बाहर प्रदेश खटता हूं। दिनांक 6 जनवरी की सुबह 6 बजे मेरी पत्नी ऋकिं देवी को सिमरी द्वारिका निवासी सूरज पोद्दार मोबाइल का सीम दिया। जो मेरी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत कर भगा कर ले गया। इसकी जानकारी मेरा नाबोध पुत्र ने दिया। वहीं आवेदन में कहा गया है कि मेरा नाबोध बच्चे का जीवन अंधकार मय हो गया है। इस बावत इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुुुुुधाकर कुुुमार ने बताया कि माामले की जांच की जा रही हैं।